Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
नवलगढ़, 21 जुलाई।
विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के प्रयास से आखिर जहां किसानों को अच्छा मुआवजा मिल रहा है तो वहीं श्री सीमेंट कम्पनी प्लांट लगने का काम भी अब शुरू हो चुका है। साथ ही इस प्रस्तावित प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार भी विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के प्रयास से मिलेगा तो अब वहीं नवलगढ़ शहर को गंदे पानी से भी निजात मिल जाएगी। क्योंकि जो शहर में सीवरेज का पानी अब नगर पालिका श्री सीमेंट कम्पनी को देने जा रही हैं। जिससे शहर के लोगों को निजात मिलेगी। तो वहीं पालिका को सालाना करीब तीन करोड़ की आय होगी। जिसका एमओयू साइन मंगलवार सुबह हो चुका है। जो चेयरमैन सुरेंद्र सैनी ने श्री सीमेंट कम्पनी के संजीव लोढ़ा को सौंपा गया। इस मौके पर ईओ राकेशकुमार, स्टोर कीपर अनिल शर्मा व इलियास खत्री आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -