Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 8 जून।
जिले के कृष्णियां का बास निवासी नरेश कृष्णियां के साथ बीती रात को जयपुर में लूट हो गई। सूत्रों के मुताबिक वे दिल्ली की तरफ से आ रहे थे तो 200 फुट बाइपास पर उनके साथ लूट की वारदात हुई बताई। घटना पर जयपुर कमिश्नरेट की करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद से नरेश कृष्णियां बेहोशी की हालत में रहे। लेकिन बाद में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जिनका इलाज जयपुर के एसएमएस में चला। उनके साथ वारदात की सूचना पर झुंझुनूं से भी कई लोग जयपुर पहुंचे है। उनके करीबी बबलू चौधरी ने बताया कि नरेश कृष्णियां की हालत चिंताजनक थी। लेकिन बाद में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना के वक्त बड़ी राशि भी नरेश कृष्णियां के पास बताई जा रही थी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अब यह सब पुलिस जांच का विषय है। लेकिन उनकी मृत्यु से शोक की लहर है। करणी विहार पुलिस के एसआई रामेश्वरवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह होगा। इस संदर्भ में अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट कर रुपए लूटने का मामला नरेश कृष्णियां के भाई वीरेंद्रसिंह ने दर्ज करवाया है।
- Advertisement -