Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
खेतड़ी, 10 जून।
मॉर्निंग वॉक पर जा रहे एक बुजूर्ग को डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर रोड पर चार घंटे तक प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मामले को शांत किया और मृतक का पोस्टमार्टम करवाया। जानकारी के अनुसार रामकुमारपुरा ग्राम पंचायत के गांव शिशुवाला (राजपूतान) में बुधवार को सुबह करीब छह बजे बहादुरसिंह उम्र 60 वर्ष मॉर्निंग वॉक पर जा रहा था। तभी पपुरना, रामकुमारपुरा सड़क पर एक डंपर ने एक बुजूर्ग के टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बहादुरसिंह का रोड पर ही पड़ा रहा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी और फिर धीरे-धीरे ग्रामीण एकत्रित हो गए और ग्रामीणों ने ओवरलोड डंपर तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर चार घंटे तक रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना पर थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह देगड़ा व उपाधीक्षक विजयकुमार मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाईस के पश्चात लगभग 10 बजे चार घंटे बाद सड़क से शव को खेतड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। थानाधिकारी खेतड़ी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
- Advertisement -