Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 30 मई।
कोविड-19 के कारण चल रहे लॉकडाउन में बसों का संचालन नहीं हो पाने पर प्राइवेट बस एसोसिएशन संघ ने बसों का टैक्स माफ करने की मांग को लेकर परिवहन मंत्री एवं परिवहन आयुक्त के नाम डीटीओ मक्खनलाल जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष भोपालसिंह ने बताया कि कोविड-19 के चलते राज्य सरकार के आदेशानुसार समस्त यात्री वाहनों का बीस मार्च से संचालन बंद कर दिया था। जो अब तक जारी है। इन वाहनों का 31 मार्च तक का टैक्स पूर्ण रूप जमा करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हमारी मांग है कि बीस मार्च से लेकर जब तक संचालन सुचारू ढंग नहीं हो तब का टैक्स माफ किया जाए। इस दौरान अशोककुमार, अनिलकुमार, राजेंद्रसिंह, ओमप्रकाश, राजपाल गुर्जर, भोजराज, सुमेरसिंह, हनुमान, सुखदेव सहित अन्य बस संचालक मौजूद रहे।
- Advertisement -