Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 7 अगस्त।
अजमेर विद्युत श्रमिक संघ की एक दिवसीय बैठक जिला संगठन मंत्री सुरेशकुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में श्रम समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इसके बाद कार्यालय मरम्मत एवं शौचालय निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर सहायक अभियंता राजकुमार राव को ज्ञापन सौंपा गया। जिला संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में कनिष्ठ अभियंता रीको कार्यालय में कर्मचारियों के लिए शौचालय बनवाने व कार्यालय मरम्मत की मुख्य मांगों सहित बताया गया कि कनिष्ठ अभियंता हाउसिंग बोर्ड कार्यालय का मुख्य द्वार करीब एक वर्ष से टूटा पड़ा है। जिससे हादसा होने की संभावना बनी रहती तथा कनिष्ठ अभियंता बगड़ रोड भवन निर्माण व कार्यालय में मोटरसाइकिल पार्किंग की व्यवस्था की अति आवश्यकता है। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र योगी, सचिव सुनील ईशरवाल, राजेश सैनी, विश्वनाथ, विशाल कर्णावत, द्वारकाप्रसाद, कमलेश मीणा, जयपाल सिंह, वसीम अली, सोमेश स्वामी, विजयपाल, विक्रम यादव, सत्यप्रकाश शर्मा, अशोक कुमार, सत्यवीर सिंह, नितेश सैनी, दिनेश सैनी आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -