Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
इस्लामपुर, 18 जून।
कस्बे में इन दिनों चल रही अधिक मात्रा में विद्युत कटौती को लेकर जेईएन बगड़ को ज्ञापन देकर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की गई। जानकारी के अनुसार कस्बे के संगम मार्केट में आमिन मणियार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर विद्युत आपूर्ति ठीक करने की मांग की। ज्ञापन के अनुसार इस्लामपुर माखर में विभाग द्वारा 15 दिनों से लगातार काफी मात्रा में विद्युत कटौती की जा रही है। जिससे क्षेत्र की सारी आर्थिक व सामाजिक गतिविधि चौपट हो गई है। ज्ञापन के अनुसार कोविड-19 महामारी को देखते हुए सरकार के स्वच्छता प्रति विशेष दिशा निर्देश हैं। बार-बार हाथ धोना, जिसमें पानी का अत्यधिक सेवन करना भी अनिवार्य है। काफी मात्रा में विद्युत कटौती से कस्बे में जल आपूर्ति भी ठप हो गई है एवं जनता के पास पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी भी नहीं है। कनिष्ठ अभियंता बगड़ मनोजकुमार मीणा को ज्ञापन देकर विद्युत आपूर्ति ठीक करने की मांग की गई है। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता मनोजकुमार मीणा ने कल से विद्युत आपूर्ति में सुधार करने का आश्वासन दिया।
- Advertisement -