Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
खेतड़ी, 12 जून।
एसडीएम कार्यालय में शुक्रवार को उपखंड अधिकारी शिवपालसिंह जाट की अध्यक्षता में धर्म गुरुओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कोरोना को लेकर मंदिर, मस्जिद खोलने पर सुझाव मांगे गए। उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट ने बताया कि बढ़ते हुए कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशों पर मंदिर व मस्जिद खोलने के विषय में क्षेत्र के धर्म गुरुओं की बैठक बुलाई गई। मंदिर और मस्जिद के बाहर साबुन और पानी की पूर्ण व्यवस्था करने, ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं होने देने मंदिर में लगे घंटे व सीढ़ियों के हाथ लगाने से बचने के लिए व सैनिटाइजर का प्रयोग करने के बारे में अवगत कराया। धर्मगुरुओं ने अपने सुझाव दिए की इस समय सरकार द्वारा जो व्यवस्था कर रखी है। वह बेहतर है यदि मंदिर मस्जिद खोल दिए गए, तो वहां रोजाना लोगों का आगमन बढ़ेगा। इससे व्यवस्था बिगड़ सकती है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि धर्म गुरुओं से मिले सुझाव को जिला कलेक्टर को भेजा जाएगा और उनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा। बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सावधानियां बरतनी चाहिए। कम से कम 20 सेकंड तक साबुन या सैनिटाइजर से हाथों को साफ करना चाहिए और मास्क का प्रयोग हमेशा करना चाहिए। मंदिर व मस्जिद में जाएं तो गोले के निशान बनाकर रखें। जिसमें खड़े होकर दुआ प्रार्थना कर सकते हैं। इस दौरान बैठक में तहसीलदार कृष्णकुमार यादव, मनीष भारद्वाज, बाबा सुंदर दास कमेटी उपाध्यक्ष जगतसिंह, पूरणमल सेवा समिति नालपुर के प्रभु दयाल, बाबा रामदेव विकास समिति के सुरेशकुमार, भेरूजी धाम खरकड़ा के कैलाशचंद्र, गोगाजी मंदिर मेहाड़ा के राजेंद्रसिंह, वार्ड पांच खेतड़ी मस्जिद के मेहराजूदीन, मनसा माता मंदिर समिति के चेतन शर्मा, बिसायतियान मोहल्ला मस्जिद के मोहम्मद याकूब, मदीना मस्जिद पपुरना के अब्दुर्रहमान, सफीर रहमान मौजूद रहे।
- Advertisement -