Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 12 जून।
वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से कोयले का परिवहन करने वाले दो ट्रक जब्त कर छह लाख से अधिक का जुर्माना वसूला है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीड़ रेंज कार्यालय के सामने रेंजर रणजीत खीचड़ के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने दो ट्रक रूकवाएं। चैकिंग करने पर ट्रकों में लकड़ी का कोयला भरा हुआ सामना आया। जो अजमेर से हरियाणा ले जाया जा रहा था। रेंजर खीचड़ ने बताया कि जांच करने पर दोनों ट्रकों के अधूरे कागज मिलने तथा ड्राइवर के पास ट्रांसपोर्ट परमिट नहीं मिलने पर दोनों ट्रकों को जब्त कर बीड़ रेंज कार्यालय में खड़ा किया गया। इसके बाद डीएफओ राजेंद्रकुमार हुड्डा के निर्देशानुसार राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 41, 42 के तहत छह लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूलकर छोड़ा गया। कार्रवाई टीम में वनपाल अमितकुमार सैनी एवं वनरक्षक सुनील मौजूद रहे।
- Advertisement -