Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 18 अगस्त।
शहर के सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाल राजकीय महिला महाविद्यालय में स्नातक पार्ट द्वितीय, तृतीय एवं पीजी उतरार्द्ध वर्ष के प्रमोट किए गए। विद्यार्थियों को फीस जमा करवाने का एक और मौका मिला है। प्राचार्य डॉ. डीपी मीणा ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए विद्यार्थियों की मांग पर कॉलेज शिक्षा निदेशक आईएएस संदेश नायक ने एक आदेश जारी कर फीस जमा करवाने की तिथि 21 अगस्त से 31 अगस्त तक कर दी है। नोडल अधिकारी नाथूलाल ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन करने की भी अंतिम तिथि 20 अगस्त की गई है। उन्होंने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष के आवेदन भरने तथा स्नातक पार्ट प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध के अभ्यर्थी की जमा करवाने की संपूर्ण प्रक्रिया ई मित्र के द्वारा ऑनलाइन होगी।
- Advertisement -