Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 21 अगस्त।
झुंझुनूं नगर परिषद आयुक्त रोहित मील को एपीओ कर दिया गया है। उनकी जगह अब आयुक्त अनिता खीचड़ को लगाया गया है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी ने शुक्रवार को इस संदर्भ में आदेश जारी किया है। जिसमें रोहित मील को एपीओ कर मुख्यालय निदेशालय लगाया गया है। जबकि मुख्यालय निदेशालय से अनिता खीचड़ को झुंझुनूं आयुक्त लगाया गया है। आपको बता दें कि पूर्व में भी अनिता खीचड़ झुंझुनूं नगर परिषद में बतौर कमिश्नर अपना शानदार कार्यकाल दे चुकी है। उनकी पहचान एक दबंग अधिकारी के रूप में हैं। आदेश जारी होने के बाद खीचड़ ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
- Advertisement -