Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
सूरजगढ़, 21 जुलाई।
सामाजिक संगठन जीवन ज्योति रक्षा समिति ने कस्बे में हरियालो सूरजगढ़ अभियान का शुभारंभ किया। समिति ने सोमवार सुबह थानाधिकारी सुरेन्द्र मलिक, स्टेशन मास्टर प्रदीप स्वामी, समिति संरक्षक सज्जन अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर में 64 वटवृक्ष लगाकर उनके बचाव के लिए जाली लगाई। शाम को तहसीलदार बंशीधर योगी, नायब तहसीलदार सतीश राव, नीरज कंवर, हनुमान दाधीच के नेतृत्व में पांच वटवृक्ष लगाए। समिति ने निर्णय लिया है कि अभियान के तहत कस्बे के सार्वजनिक स्थलों पर 251 पेड़ लगाकर उनकी देखभाल की जाएगी। इस मौके पर कोषाध्यक्ष बालमुकुंद, संचालक अशोक जांगिड़, संयोजक बलवान भास्कर, ओमप्रकाश कौशिक, एडवोकेट प्रदीप मान, रविन्द्र सांगवान, धर्मेन्द्र कुमावत, डॉ. सवाई सिंह, विद्याधर सैनी, महावीर शर्मा, रमेश सैनी, विनय पांडे, रामरतन अग्रवाल, मीर सिंह झाझड़िया, सुरेन्द्र गुप्ता, अरसद, प्रदीप जांगिड़, स्वप्निल, आनन्द डैला सहित सदस्य मौजूद थे।
- Advertisement -