Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 12 जून।
अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जिलेभर के राजकीय कार्यालयों में बाल श्रम निषेध की शपथ ली गई। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में पीआरओ बाबूलाल रैगर ने पूरे स्टाफ को अपने घर, संस्थान में बाल श्रमिकों का नियोजन कभी नहीं करने देंगे, साथ ही अपने आस-पास रिश्तेदारी एवं कार्यस्थल पर बाल श्रम को रोकने की शपथ दिलाई। इस दौरान कार्यालय स्टाफ के साथ मीडियाकर्मियों भी उपस्थित रहे। बाल निषेध दिवस पर कलेक्ट्रेट कार्यालय, डीईओ सैकंडरी, एलीमेंट्री, उद्योग केंद्र, पशुपालन, सांख्यिकी, खनि विभाग, कोष कार्यालय, पीएचईडी, बाल अधिकारिता, आरएसएलडीसी, नगर परिषद झुंझुनूं, श्रम कल्याण अधिकारी, स्काउट गाईड, आरयूआईडीपी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, डीएफओ कार्यालय, पीएचईडी प्रोजेक्ट, सीडीईओ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, आबकारी कार्यालय, आयुर्वेद विभाग कार्यालयों सहित अन्य कार्यालयों में भी बाल श्रम रोकने की शपथ ली।
- Advertisement -