Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
नवलगढ़, 20 अगस्त
कस्बे में सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले में गुरुवार को इंदिरा रसोई का उद्घाटन किया गया। रसोई का उद्घाटन नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि एसडीएम इन्द्राज सिंह, तहसीलदार कपिल कुमार, नगरपालिका ईओ नवनीत कुमार थे। इस मौके पर विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना है कि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए। इसके लिए पूरे प्रदेश में इंदिरा गांधी रसोई योजना शुरू की गई है। कोरोना काल के दौरान सरकार, प्रशासन, कार्यकर्ताओं ने मिलकर हर जरुरतमंद को घर तक राशन पहुंचाने का काम किया है। इसके बाद सरकार ने फैसला लिया कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम से पूरे प्रदेश में इंदिरा गांधी रसोई योजना के नाम से योजना चलाई जाए। आठ रुपए के अन्दर इस रसोई में जरुरतमंद को खाना मिल सकेगा। ग्रीन ग्लोबल फाउंडेशन सचिव पुष्पेन्द्र दूत ने बताया कि रसोई में सुबह की पारी में खाने के 116 टोकन काटे गए। रसोई में प्रति व्यक्ति को आठ रुपए में थाली में भोजन दिया जाएगा। थाली में 150 ग्राम चपाती, 100—100 ग्राम दाल, सब्जी एवं अचार दिया जाएगा। कार्यक्रम में फाउंडेशन सचिव पुष्पेन्द्र दूत व राकेश गुर्जर ने विधायक डॉ. शर्मा, चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी का स्वागत किया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक सतपालसिंह, थानाधिकारी जयप्रकाश बेनीवाल, समाजसेवी कैलाश चोटिया, कांग्रेस नेता मोइनुद्दीन खान, कांग्रेस युवा नेता लोकेश जांगिड़, पार्षद अदनान खत्री, सादिक खत्री, राकेश रोलन, विष्णु कुमावत, घनश्याम सेन, अनिल पारीक, दीपक सारस्वत, ललित शर्मा, शब्बीर अहमद आदि मौजूद थे।
- Advertisement -