Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 22 अगस्त।
आशीर्वाद पैलेस हाउसिंग सोसायटी के तत्वाधावान में कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चूणा चौक रानी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस में 22 अगस्त गणेश चतुर्थी से पांच दिवसीय गणपति महोत्सव श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। शनिवार सुबह डॉ. डीएन तुलस्यान एवं सुशीलकुमार रिंगसिया ने सपत्नीक परिवार सहित विधिविधान के साथ पंडित महावीरप्रसाद शर्मा बीदासर वालों के आचार्यत्व में प्रथम दिवस की गणपति स्थापना पूजा अर्चना करवाई। आशीष मोहनलाल तुलस्यान द्वारा गणपति मूर्ति एवं स्टेज की डेकोरेशन शानदार रही। जानकारी देते हुए सीए प्रशांत तुलस्यान ने बताया कि 26 अगस्त तक गणपति पूजा कार्यक्रम होगा। प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा आरती के बाद रात्रि को आशीर्वाद पैलेस के सभी परिवार जन के बच्चों द्वारा मनोरंजन गेम्स इत्यादि का आयोजन भी किया जाएगा। आशीर्वाद पैलेस में गणपति स्थापना पर केशरदेव तुलस्यान, डॉ. डीएन तुलस्यान, कालूराम तुलस्यान, इंद्रचंद तुलस्यान, राधेश्याम-सुशील तुलस्यान, सुशील-प्रवीण रिंगसिया, श्रवण रिंगसिया, अशोक-अनुज गाडिया, दामोदर-पवन गुढ़ावाला, रतनलाल-अनूप टीबड़ेवाला, केशव पंसारी, अशोक गुप्ता, राजेश -लखन राणासरिया, सीए प्रशांत तुलस्यान सहित अन्यजन ने खुले मन से हर्ष एवं खुशी प्रकट की है।
- Advertisement -