Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 2 जून।
जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने केंद्र सरकार के कैबिनेट के फैसले की तारीफ करते हुए कहा है कि किसान समृद्ध होगा, तो भारत समृद्ध बनेगा। केन्द्र सरकार ने खरीफ की 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढाने की सराहना की है। उन्होंने मंगलवार को जिले के मंडावा कस्बे कस्बे में नरेन्द्र मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने ना केवल दुनिया में भारत का नाम बढ़ाया है। बल्कि देश के गरीब, किसान, नौजवान का जीवन भी बदला है। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में मोदी सरकार ने जो स्वच्छ भारत मिशन चलाया था। उसका महत्व संकट के समय में अब समझ आ रहा है। इस दौरान मोदी सरकार के द्वारा पिछले कार्यकाल में लागू की गई योजनाओं के बारे में बताया। करोड़ों की संख्या में शौचालयों का निर्माण, हजारों गावों तक बिजली पहुंचाने, लाखों किलोमीटर तक सड़कों का जाल बिछाने, दुश्मन के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने सहित भारत के विकास और गौरव के लिए मोदी सरकार ने अनेक काम किए है। इंजी. ढूकिया ने कहा कि मोदी सरकार 2.0 के पहले वर्ष में ही ऐसे ऐतिहासिक काम हुए जिसका इंतजार देश देश 70 वर्षों से कर रहा था। उन्होने कहा कि मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में राजस्थान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, उज्जवला योजना, गावों में विद्युतीकरण हुआ, जन-धन खाते खुले, 1641 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछी, प्रदेश के सभी रेलवे क्रॉसिंग का अंडरपास और फ्लाईओवर बनाए, लाखों की संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब व्यक्ति का घर बना। इंजी. ढूकिया ने कहा कि मोदी सरकार 2.0 के सफलतम एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर चलाए जाने वाले अभियान की शुरुआत भाजपा सेवा के कामों से करेगी। इसके लिए जून के प्रथम सप्ताह से भाजपा के सभी मोचों के कार्यकर्ता जनता में मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण करेंगे व लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करेंगे। लाखो घरों तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो-दो कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का पत्र लेकर जाएंगे और भाजपा सरकार की नीतियों और कार्य योजना की जानकारी देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका उपाध्यक्ष छोटेलाल इंदोरिया ने की। संगोष्ठी में पूर्व चेयरमैन राधेश्याम सैनी, भाजपा मीडिया प्रवक्ता एवं भामाशाह गोपाल केडिया, भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष किशनलाल पंवार, ताराचन्द हलवाई, नेमीचन्द सैनी, पण्डित पीडी पुजारी, पूर्व भाजपाध्यक्ष विजेन्द्र सैनी आदि ने विचार व्यक्त किए। अन्त में शिक्षाविद दयानन्द ढूकिया ने सभी का आभार जताया।
- Advertisement -