Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 12 जून।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से खबर है। बोर्ड ने नेत्रहीन तथा विशेष योग्यजन परीक्षार्थियों को परीक्षा से मुक्त कर दिया हैं। शुक्रवार को इस संदर्भ में बोर्ड सचिव ने आदेश जारी किए है। जिसकी जानकारी झुंझुनूं एडीईओ सैकंडरी कमलेश तेतरवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बोर्ड से आदेश मिला है कि सीबीएसई, राजस्थान नेत्रहीन सेवा संघ तथा अन्य द्वारा प्राप्त पत्रों के आधार पर राज्य सरकार के निर्देश पर शेष रही बोर्ड परीक्षा 2020 में नेत्रहीन (ब्लाइंड) एवं विशेष योग्यजन (सीडब्लूएसएन) परीक्षार्थियों को परीक्षाओं से मुक्त रखा गया है। आदेश में बताया गया है कि कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए नेत्रहीन व विशेष योग्यजन परीक्षार्थी जो लिखने में असमर्थ है, जिन्हें मेडिकल प्रमाण पत्र में 75 प्रतिशत दिव्यांगता के आधार पर श्रुतलेखक उपलब्ध करवाया गया था ऐसे परीक्षार्थियों को शेष रही परीक्षाओं से मुक्ति प्रदान की गई है। ऐसे परीक्षार्थियों की पूर्व में ली गई परीक्षाओं के औसत प्राप्तांकों के आधार पर परिणाम जारी किया जाएगा।
- Advertisement -