Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं,
झुंझुनूं के अटल सेवा केंद्र में बुधवार को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में सरकार के नए कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। जिसमें ना केवल चार विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बल्कि उद्योगों से जुड़े व्यापारियों ने भी दोनों ही कार्यक्रमों को जाना। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने बताया कि कोरोना के बाद जो प्रवासी राजस्थान घर लौटे है। उनके सामने रोजगार की दिक्कत है तो वहीं यहां के लोगों के सामने श्रमिकों की दिक्कत है। तो दोनों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार ने राज कौशल पौर्टल तथा आॅनलाइन श्रमिक रोजगार विनियम कार्यक्रम चलाया है। जिसमें व्यापारी या फिर उद्योगों के मालिक अपनी आवश्यकतानुसार श्रमिकों की मांग आॅनलाइन करेंगे तो वहीं प्रवासी राजस्थानी अपनी योग्यता के अनुसार काम की अप्लाई आॅनलाइन करेंगे। इनके बीच समन्वय करवाने का सरकार करेगी। ताकि सभी आर्थिक गतिविधियां चालू हो और किसी को कोई परेशानी भी ना हो। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग को जयपुर से सीनियर आईएएस नीरज के. पवन सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने संबोधित किया। जिसमें जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, रीको से जेपी शर्मा, श्रम विभाग से अरुणा शर्मा, उद्योगपति डॉ. डीएन तुलस्यान, कृष्ण कुमार रींगसया, रोहिताश्व बंसल एवं देवेंद्र खत्री सहित अन्य लोगों से आपस में संवाद किया। विदित है कि “राज कौशल पोर्टल” और “ऑनलाइन श्रमिक रोजगार विनिमय” को राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है। पोर्टल को सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग (आईटी) और राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) द्वारा विकसित किया गया है। “राज कौशल पोर्टल” का उद्देश्य माइग्रेट किए गए श्रमिकों के लिए अवसरों की उपलब्धता में सुधार करना है और इसलिए यह उद्योग और मजदूरों के बीच एक सेतु का काम करता है। जिसके बारे में सभी जिलों से आपस में संवाद किया गया।
- Advertisement -