Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 18 अगस्त।
कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत सूरजगढ़ के केहरपुरा गांव में तीन दिवसीय ‘बकरी ईकाई की स्थापना’ विषय पर प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया। केंद्र के प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी डॉ. आरएस राठौड ने प्रशिक्षण के महत्व का उल्लेख करते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण लॉक डाउन के दौरान जिले में बाहर से आए प्रवासियों को घर पर ही स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केहरपुरा क्षेत्र में कृषकों के पास सिंचाई के साधन कम है तथा खेती की जमीन अधिक है। ऐसी परिस्थिति में बकरी पालन अधिक फायदे का सौदा है। इस तीन दिवसीय कौशल प्रशिक्षण में बकरी इकाई की स्थापना के लिए वैज्ञानिक जानकारी जैसे बकरियों की उन्नत नस्ले, नस्ल सुधारना, संतुलित खिलाई-पिलाई, चारागाह प्रबंध, हरा चारा, दाना-बांटा, आवास व्यवस्था बकरियों की बीमारीयां एवं उनका प्राथमिक उपचार आदि की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को बागवानी विशेषज्ञ डॉ. रशीद खान ने स्वरोजगार के लिए नर्सरी स्थापना व फलदार पौधों का वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन से संबंधित विषय पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ. खान ने बताया कि जिले में अधिक से अधिक नर्सरी स्थापना व फलदार पौधों के बगीचे लगाने से न केवल पर्यावरण का बचाया जा सकता है। अपितु किसानों व बेरोजगार प्रवासी युवाओं को रोजगार भी दिया जा सकता है। इस अवसर पर मोलाराम, चन्द्रकोष, अनिल, राजपाल आदि प्रगतिशील कृषक सहित 35 प्रवासी कामगार उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का संचालन विमल नागर ने किया।
- Advertisement -