Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 25 जुलाई।
बोर्ड परीक्षा 2019 में कक्षा दस व कक्षा बारह में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा गार्गी पुरस्कार प्रदान किया जाना है। यह पुरस्कार राशि इन छात्राओं को ऑनलाइन उनके खाते में जमा करवाकर दी जानी थी। जिन छात्राओं ने आवेदन किया था उनके खातों में राशि जमा करवा दी गई है। लेकिन अनेक बालिकाओं की बैंक खाता डिटेल सही नहीं होने के कारण राशि उनके खातों में जमा नहीं हो सकी है। एडीईओ सैकंडरी कमलेश तेतरवाल ने बताया कि वंचित बालिकाओं को पुरस्कार राशि देने के लिए एक और अवसर देते हुए उन्हें निर्देश दिए जाते हैं कि वे अपनी बोर्ड परीक्षा 2019 की कक्षा 10 या कक्षा 12 की अंकतालिका की प्रति, अपने चालू बैंक खाते की पासबुक की प्रति, अगर कक्षा 10 उतीर्ण की है तो कक्षा 11 में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र सलंग्न करते हुए अपना आवेदन प्रार्थना पत्र अपने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी या फिर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में सोमवार 27 जुलाई को अनिवार्यतः जमा करवा दें। इसके बाद भी यदि सही तरीके से आवेदन करने के अभाव में कोई भी छात्रा पुरस्कार राशि से वंचित रहती है तो उसके जिम्मेदार छात्रा, उसके अभिभावक तथा उसके स्कूल के संस्था प्रधान होंगे। ध्यान रहे कि कक्षा 12 उतीर्ण करने वाली बालिकाओं को आगे कॉलेज में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं है।
- Advertisement -