Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 17 अगस्त।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीश ने बताया कि जिले कि कुछ संस्थाओं नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन नहीं करवाया गया है। पोस्ट मेट्रिक व मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति के लिए संस्थान के ऑनलाइन पंजीयन कराने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर लॉगिन करें। उन्हाेंने बताया कि संबंधित संस्थान के पोर्टल पर दर्शाए गए आवेदन की पूर्ति करते हुए सबमिट करें तथा प्रिंट आउट संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित करते हुए संस्थान की मान्यता व संस्थान प्रधान की एक फोटो युक्त आईडी इस कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि यदि किसी संस्थान के पास लॉगिन आईडी उपलब्ध नहीं है तो एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। वर्णित ई-मेल आईडी पर भी प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जा सकता है। प्रार्थना पत्र में संस्था प्रधान का नाम व मोबाइल नंबर भी अंकित करना अनिवार्य है। इसके अभाव में आईडी पासवर्ड दिया जाना संभव नहीं होगा। 20 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। ऑनलाइन पंजीयन के अभाव में आपकी संस्थान में अध्ययनरत बच्चे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसके लिए संस्थान व संस्था प्रधान पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।
- Advertisement -