Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 28 जुलाई।
राजपुताना शिक्षा मंडल मुंबई द्वारा संचालित शाह मार्केट स्थित श्री जीबी मोदी पब्लिक स्कूल के छात्र पार्थ जालान पुत्र पंकज जालान ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। पार्थ जालान ने गणित विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी क्रम में 94.83 प्रतिशत अंकों के साथ आयुशी अग्रवाल पुत्री श्री मनीष अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहीं। ऋतिका शर्मा पुत्री राजेश शर्मा ने 94.67 प्रतिश अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय का परिणाम बहुत अच्छा रहा। संस्था के 17 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। सभी छात्रों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर संस्था सचिव दिनेश अग्रवाल, जीबी मोदी विद्या मन्दिर के सचिव श्रवण केजड़ीवाल व संस्था प्राचार्या रंजना मित्तल ने बच्चों व अभिभावकों का माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर अभिवादन किया तथा सभी को अच्छे परिणाम की बधाई दी।
- Advertisement -