Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 12 जून।
शुक्रवार को अल सुबह अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने खेतड़ी क्षेत्र में करीब चार घंटे तक छापेमारी की। जिसमें करीब 80 बिजली चोरों के खिलाफ वीसीआर भरी गई। वहीं शुरूआती तौर पर करीब 36 लाख रुपए का जुर्माना लगाने के नोटिस जारी किए गए। चिड़ावा एईएन विजिलेंस आरपी बरवड़ ने बताया कि अजमेर एसई विजिलेंस बलबीरसिंह शेखावत व एएसपी अजमेर डिस्कॉम राजेंद्रसिंह निर्वाण के निर्देशन में लगातार तीन दिनों से विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार को सुबह चार टीमों ने अलग—अलग छापेमारी की। यह कार्रवाई खेतड़ी शहर, मेहाड़ा, टीबा बसई, मांदरी, बिलवा, भिटेरा, टीलावाली, जसरापुर, रोजड़ा, शिमला, खरकड़ा आदि गांवों में की गई। जहां पर चोरी के मामले मिले। इनमें कई जगहों पर मिनरल वॉटर के प्लांटों का संचालन और ईंट भट्टों का संचालन भी चोरी की बिजली से होता हुआ मिला। बरवड़ ने बताया कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस टीम में खेतड़ीनगर एक्सईएन दूलीचद बड़गुर्जर, खेतड़ी टाउन एईएन कृष्णकुमार, झुंझुनूं विजिलेंस एईएन ओपी बोला, खेतड़ीनगर एईएन विजिलेंस विवेक ओला समेत करीब 40 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा खेतड़ी और झुंझुनूं विद्युत चोरी निरोधक थाने के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल थे।
- Advertisement -