Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
मुकुंदगढ़, 30 जुलाई।
घोड़ीवारा में शहीद रामप्रकाश झूरिया की याद में परिजनों की ओर से गांव की स्कूल में कक्षा कक्ष बनवाने के लिए बुधवार को भूमि पूजन हुआ। शहीद के पिता राजेंद्र झूरिया ने सरपंच व ग्रामीणों के साथ पूजा कर नींव रखी। प्रधानाचार्य राजेश बुरी, सरपंच रघुवीर झूरिया, रामनिवास झूरिया, नरेंद्र झूरिया, रामनाथ बांगड़वा, महावीर झूरिया, गोवर्धन, महावीर मूंड, गोवर्धन मीणा, रामनिवास ख्यालिया, कैलाश झूरिया, रणवीर झूरिया, जितेंद्र झूरिया, नंदलाल मोरवाल, अमित जांगिड़, ओमप्रकाश जांगिड़, रजनीश महला घोड़ी वारा मौजूद रहे।
- Advertisement -