Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 2 जून।
जिले में निरोगी राजस्थान अभियान के तहत समस्त राजस्व ग्रामों में 2-2 सेवाभावी स्वास्थ्य मित्र ( एक महिला एवं एक पुरूष ) चयन किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएमएचओ सहित जिले के चिकित्साधिकारियों को 12 जून तक स्वास्थ्य मित्रों की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। वीसी में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि चयनित स्वास्थ्य मित्र सभी प्रकार के व्यसन से मुक्त रहकर निस्वार्थ भाव से निःशुल्क अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य मित्र संबंधित राजस्व ग्राम के ही 40 वर्ष से अधिक आयु के स्वस्थ व्यक्ति होंगे। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी संबंधित पीएचसी प्रभारी के सहयोग से स्वास्थ्य मित्र का चयन करेंगे। प्रशिक्षण का मॉड्यूल तैयार कर उन्हें निर्धारित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य मित्रों को स्वास्थ्य संबंधित प्रचार सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में कुल 972 राजस्व गांव है तो कुल 1944 स्वास्थ्य मित्र लगाए जाएंगे। पहले जिन्होंने आवेदन किया था। उन्हें भी अब दुबारा आवेदन करना होगा। अब आवेदन नए फॉर्मेट में है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से भरकर जमा करवा सकता है। सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि यह आवेदन 12 जून तक जिला स्तर पर पहुंचा दिए जाएं। वीसी में चिकित्सा मंत्री ने प्रदेशभर में स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने डिलीवरी पॉइंट, न्यूबोर्न केयर यूनिट आदि की स्थितियों को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। वीसी में निदेशालय स्तर से चिकित्सा मंत्री सहित प्रदेश स्तरीय अधिकारी जिला स्तर से सीएमएचओ, बीसीएमओ एवं प्रभारी चिकिसाधिकारी भी शामिल हुए।
- Advertisement -