Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
खिरोड़, 20 अगस्त।
खिरोड़ कस्बे के साथ साथ पास पड़ौस के गांव बसावा, बारवा, खाजावास, भोजनगर, टोंकछीलरी गांव में बुधवार रात को आए अंधड़ एवं भारी बरसात से खेतों में बाजरे की फसल आड़ी पड़ गई। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। कैमरी ढ़ाणी के किसान गणपतराम धेथरवाल, इंद्राज धेथरवाल, राजेशकुमार, हरिसिंह एवं भोजनगर के किसान विनोद सैन ने बताया कि अंधड़ से बाजरे एवं ग्वार की फसल आड़ी पड़ने से फसल में नुकसान हो गया। जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। किसानों ने बताया कि अंधड़ से आड़ी फसल अब वापिस खड़ी नहीं होगी एवं इसमें किसानों को भारी नुकसान भुगतना पड़ेगा। किसानों ने सरकार से मुआवजा दिलवाने की मांग की है।
- Advertisement -