Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 18 जून।
हिंदु युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष पुनित बड़गुर्जर सूरजगढ़ ने अपनी जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया है। पुनित बड़गुर्जर ने बताया कि प्रदेश प्रभारी जितेंद्रसिंह योगी तथा प्रदेश अध्यक्ष केशव अरोड़ा की सहमति से महंत योगी रविनाथ बिसाउ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजेंद्र जांगिड़, शुभम दाधीच तथा विजेंद्र चाहर को जिला मंत्री मनोनीत किया गया है। इसके अलावा सुरेंद्रसिंह व अनिल बसेरा को बतौर सदस्य जिला कार्यकारिणी में जगह दी गई है। इसके अलावा झुंझुनूं तहसील के अध्यक्ष पद पर कपिल चौधरी, चिड़ावा तहसील अध्यक्ष पद पर विकास पूनियां तोलासेही तथा बगड़ नगर अध्यक्ष पद पर अशोक बुंदेला को मनोनीत कर उन्हें अपनी कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए गए है। अनिल बसेरा ने बताया कि जल्द ही पूरे जिले में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर हर गांव—ढाणी तक हिंदु युवा वाहिनी की टीम खड़ी की जाएगी।
- Advertisement -