Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 18 जून।
कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षाएं स्थगित हो गई थी। गुरूवार से फिर शुरू हुई। परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग, सेनिटाइज के बाद ही मास्क के साथ विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। झुंझुनूं की सबसे बड़ी सरकारी स्कूल जेपी जानूं राउमावि तथा जेके मोदी बालिका विद्यालय में भी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बच्चों को गोले में बैठाया गया और उनके हाथों को सेनिटाइज कराने के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। झुंझुनूं के 149 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। जेके मोदी स्कूल की केंद्राधीक्षक सुनिता कृष्णियां ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस की पूरी पालना करवाई जा रही है। एक कक्षा कक्ष में 15 से ज्यादा परीक्षार्थियों को नहीं बैठाया गया। जबकि पहले यह संख्या दुगूनी तक होती थी।
- Advertisement -