Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 18 जून।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मुकुंदगढ़ इकाई ने चाईनीज सामान पर बेन लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी के नगर मंत्री अजय कुमावत ने बताया कि चाइना द्वारा हमारी जमीन की सीमा से अंदर आना और हमारे सैनिक शहीद होना बड़ा कुर्रता व्यवहार है। इसके लिए समस्त भारतीय लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शुरू से ही राष्ट्रव्यापी अभियानों में आगे रहा है। विद्यार्थी परिषद कई वर्षों से चाइना बॉयकॉट और चाइना के उपकरणों के विरोध में रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि चाइना से होने वाले आयातित उपकरणों पर तुरंत से रोक लगाएं। जिससे चीन को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया जा सके। हमारे सैनिकों का शहीद होना इस देश के लिए बहुत बड़ी बात है। हम सब सैनिक परिवारों के साथ खड़े हुए हैं। इस दौरान गिरिश कुमावत, सुनिल वर्मा, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -