Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 18 जून।
शहर के कुछ वार्डों में गर्मी के मौसम के साथ ही पानी की किल्लत शुरू हो गई। वहीं जहां कुछ क्षेत्रों में कभी कभार नलों से पानी टपकता भी है तो वो भी गंदा। इस संदर्भ में कांग्रेस प्रवक्ता मुरारी सैनी सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों के पार्षदों ने संयुक्त रूप से ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया है। जिसमें बताया गया है कि इस भीषण गर्मी में जलदाय विभाग द्वारा पानी की सप्लाई बिल्कुल नहीं की जा रही है। मोतीसिंह की ढाणी में जो थोड़ा बहुत पानी आता है। वो भी गटर लाइन का बदबूदार एवं गंदा पानी आ रहा है। इसके अलावा वार्ड नं. 52, 53, लुहारों की बस्ती, बगड़ रोड, तुलस्यानों का मोहल्ला, तुलस्यानों की बावड़ी आदि सब जगहों पर 10—15 दिन हो गए, नलों में पानी की बूंद तक नहीं आई। जलदाय विभाग के अधिकारियों को लगातार एक महीने से निवेदन किया जा रहा है। लेकिन वो एक—दो, एक—दो दिन कहकर टाल दिया जाता है। पानी को लेकर आम जनता में त्राहि त्राहि मची हुई है। इस भीषण गर्मी में जबकि कोरोना का प्रकोप अलग से है। काम धंधे ठप है। पानी के टैंकर खरीदकर पीना दुश्वारी है। इस समस्या के समाधान की मांग कलेक्टर से की गई है। ज्ञापन में वार्ड नं. 54 के पार्षद चंद्रप्रकाश शुक्ला, वार्ड नं. 46 सहित अन्य पार्षदों के भी हस्ताक्षर है।
- Advertisement -