Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 20 अगस्त।
स्वाधीनता दिवस से 23 अगस्त तक पौधारोपण महाभियान का पखवाड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला जज चंचल मिश्रा एवं प्राधिकरण सचिव मधु हिसारिया की प्रेरणा से राजधानी क्राफ्ट फाउंडेशन के सौजन्य से 2100 पौधे, जिसमें शीशम, बील, करंज, लेसवा, पपीता, जामुन, अनार, आंवला, चूरैल, तुलसी, गिलोय एवं मीठा नीम अर्थात कड़ी पत्ता के पौधे झुंझुनूं जिले में सभी स्थानों पर घर-घर वितरण किए जा रहे है। जिला जज चंचल मिश्रा ने जिले में उक्त पौधे वितरण के लिए वाहन को सोमवार को कोर्ट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। जानकारी देते हुए स्थायी लोक अदालत सदस्य डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि दो दिवस सोमवार एवं मंगलवार को उक्त वाहन से चिड़ावा, खेतड़ी एवं पिलानी न्याय क्षेत्रों में पौधे वितरण किए जाने के पश्चात गुरुवार को बुहाना न्याय क्षेत्र में पौधे वितरण किए गए तथा शेष दिवस में अन्य क्षेत्र में वाहन से पौधे वितरण किए जाएंगे।
- Advertisement -