Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

डिस्कॉम कर्मियों ने अगस्त आंदोलन का समझौता लागू करने की मांग उठाई

झुंझुनूं।
सोमवार को राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन की बैठक शिक्षक भवन में हुई। जिला महामंत्री आशीष पचार ने बताया कि मीटिंग का आयोजन जिला अध्यक्ष विकास झाझड़िया की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा की गई। जिला संरक्षक रविंद्र सैनी ने बताया कि अगस्त में पूरे राज्य के तकनीकी कर्मचारियों द्वारा संगठन के बैनर तले आंदोलन किया गया था। जिसमें निगम प्रशासन ने पुरानी पेंशन बिना ईपीएफ राशि जमा करवाए लागू करने का समझौता हुआ था। जिस पर तत्कालीन सरकार ने बिना ईपीएफ राशि जमा करवाएं पेंशन लागू करने का फैसला किया था। सभी कर्मचारियों के डिमांड राशि कैंसिल कर पेंशन लागू की। परंतु उसके बाद आचार संहिता लागू हो जाने से पुरानी पेंशन में कर्मचारियों की सैलेरी चालू नहीं हुई है। जो तुरंत प्रभाव से लागू की जाए और आंदोलन का समझौता पूर्ण रुप से लागू किया जाए। जिलाध्यक्ष विकास झाझड़िया ने बताया कि अगस्त में हुए आंदोलन में तकनीकी कर्मचारियों को जयपुर डिस्कॉम की तरह नियुक्ति तिथि से 2400 ग्रेड पे लागू करने, आरजीएचएस की लिमिट राज्य कर्मचारियों की तरह ओपीडी अनलिमिटेड करने का, अधिमानता पर लगे कर्मचारियों को लिपिक बनाए जाने का समझौता लागू किया गया था। उसे लागू किया जाए। इसके लिए आगामी आंदोलन और मांगों पर कार्यवाही के लिए रूपरेखा तैयार की गई। जिला सचिव सुरेश लमोरिया ने बताया कि सभी उपखंडों से उपखंड नेतृत्व के कर्मचारियों से प्रस्ताव लेकर 27 दिसंबर को सभी उपखंडों पर सहायक अभियंता को दिपावली ओवर टाईम बनाकर भिजवाने, फीडर इंचार्ज को निगम नियमानुसार शहरी क्षेत्रों में 750 से अधिक और ग्रामीण क्षेत्रों में एग्रीकल्चर के 350 से अधिक उपभोगताओ का कार्य भार हटाने, कर्मचारियों को वर्दी भत्ता देने, सेफ्टी सूज सही नंबर के सभी कर्मचारियों को देने, दिपावली पर हर वर्ष दिए जाने वाले सेफ्टी आईटम जल्द देने, बचे हुए कर्मचारियों को पीएल छुट्टियों के पैसे देने सहित विभिन्न उपखंड स्तर की मांगों को शामिल करते हुए ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम तय किया गया। जिला कोषाध्यक्ष जगदीप लांबा ने इस वर्ष का संगठन का आय व्यय का ब्यौरा पेश किया और संगठन की सदस्यता और आगामी सदस्यता अभियान का कार्यक्रम जनवरी माह में प्रथम चरण में पूरी करने का लक्ष्य तय किया गया। जिला उपाध्यक्ष सत्यवान दूत ने बताया कि उपस्थित कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से नई उपखंड कार्यकारणी का गठन फैसला लिया। जिसमें प्रथम चरण में 10 उपखंडों की कार्यकारणी गठन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विकास झाझड़िया, जिला महामंत्री आशीष पचार, जिला संरक्षक रविंद्र सैनी, जिला उपाध्यक्ष सत्यवान दूत, जिला कोषाध्यक्ष जगदीप लांबा, जिला सह सचिव अनिल चौहान, अनिल रेप्सवाल, राकेश, विजय महला, सफीक खान, विकास मोटसरा आदि उपस्थित थे।