Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 17 अगस्त।
निदेशालय आयुर्वेद विभाग राजस्थान अजमेर के आदेश दिनांक 24 -7-19 के संदर्भ में जिले के नर्सेज की समस्याओं व अभाव अभियोगों के अविलंब निस्तारण करवाने को लेकर सोमवार को आयुर्वेद विभाग झुंझुनूं के उप निदेशक डॉ. प्रेमसिंह की अध्यक्षता में अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष छीतरमल सैनी के नेतृत्व में पदाधिकारियों की वार्ता बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के नर्सेज की समस्याओं का पर विस्तार से चर्चा कर विचार विमर्श किया गया। जिसमें अनेक मांगों पर सहमति बनी। प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने बताया कि जिले के नर्सिंग कर्मियों की सर्विस बुकों को डिजिटल रूप में संधारण कर नर्सिंग कर्मियों को सत्यापित प्रति उपलब्ध करवाने, जिले में अन्य जिलों से स्थानांतरित होकर आए नर्सेज को सातवां वेतनमान कमिशन के एरियर का भुगतान एक माह में करने, जिले में नवनियुक्त नर्सिंग कर्मियों की एनपीएस पासबुक व बीमा पासबुकों का संधारण का कार्य उनके वेतन आहरण के बाद शीघ्र शुरू करने, नर्सेज के यात्रा भत्तों व मेडिकल बिलों का भुगतान वरीयता से शीघ्र करने आदि अनेक मांगों पर सहमति बनी। वार्ता में महासंघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष सैनी के अलावा झुंझुनूं जिलाध्यक्ष भतेरी बेनीवाल, महिला संगठन मंत्री रीटा चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता नथमल स्वामी तथा विभाग की ओर से उप निदेशक डॉ. प्रेमसिंह, सहायक निदेशक डॉ. जितेंद्र स्वामी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकिशोर शर्मा, कार्यालय वरिष्ठ सहायक जनार्दन सैनी आदि उपस्थित रहे। वार्ता बड़े सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
- Advertisement -