Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 9 जून।
राज्य स्तरीय आह्वान पर एसएफआई जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र भेजा गया। ज्ञापन में प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा पीजी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने, कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थियों व अन्य सभी विद्यार्थियों का मकान किराया माफ करने, सत्र 2020-21 की संपूर्ण फीस माफ करने, विद्यार्थी और बेरोजगार छात्रों को आर्थिक सम्बल देते हुए छात्रवर्ति देने, प्रत्येक विद्यार्थी को परीक्षा के दौरान सुरक्षा की गारंटी सरकार दे तथा प्रत्येक विद्यार्थी का जीवन बीमा करने, प्रत्येक शिक्षण संस्थान में सेनिटाइजर मशीन लगाने व परीक्षा कक्ष एवं टेबल-कुर्सियों को परीक्षा से पूर्व सेनिटाइज करने की मांग की गई। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि बहुत सी जगह पर विद्यार्थियों से किराया वसूला जा रहा है। जिस कारण विद्यार्थियों को बेवजह पैसे देने पड़ रहे है। गुर्जर ने बताया कि यदि इन मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देती है तो एसएफआई संपूर्ण राजस्थान में एक बड़ा आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालों में मनजीत झाझड़िया, सचिन साहू, सौरभ जानूं, चेतन महला, नितेश बुडानिया आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -