Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 7 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के तहत राज्य सरकार की एडवायजरी के दिशा निर्देशों के तहत मनाया जाएगा। जिला कलेक्टर यूडी खान ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। वे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिला कलेक्टर ने कहा कि 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व दिवस पर सुबह नौ बजे से शहीद कर्नल जेपी जानूं राआउमावि से शहीद पार्क तक जागरूकता रैली का आयोजन होगा। जिसमें स्काउट गाइड, पूर्व सैनिक, एनएसएस, पुलिस के जवान भाग लेंगे। इसी दिवस रात्रि को आठ बजे शहीद स्मारक पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैंडल जलाए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सुबह नौ बजे स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर किया जाएगा। जिसमें कोरोना के संबंध में जारी सभी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यहां पर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुन एवं गार्ड ऑफ ऑनर, मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, मार्च-पास्ट एवं सलामी, महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन, शहीद सैनिकों के आश्रितों का सम्मान, प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक वितरण, राष्ट्रगान से समारोह विसर्जन किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस बार छोटे बच्चों के सभी कार्यक्रमों को कोरोना वायरस की एडवायजरी के तहत स्थगित कर दिया गया है। खान ने सभी राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों, राजकीय एवं निजी स्कूल संचालकों, अस्पताल संचालकों, स्वयं सेवी संस्थान के प्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से जिला स्तरीय समारोह में भाग लेने का आह्वान किया है। जिला कलेक्टर ने कहा कि 12 व 13 अगस्त को सभी राजकीय कार्यालय में साफ-सफाई की जाए। इसके बाद साफ सफाई प्रतियोगिता के तहत जांच दल के निर्णय के बाद प्रथम तीन स्थान पर आने वाले कार्यालयों को सम्मानित किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने इस दौरान विभागावार कार्यों का आवंटन कर समय पर इनकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
- Advertisement -