Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
बुहाना, 7 जून।
उपखंड क्षेत्र के सांतोर गांव में वीर चक्र शहीद हरिराम नवयुवक मंडल की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की प्रेरणा से नायब सूबेदार शहीद हरिराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 103 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ। शिविर का शुभारंभ एसडीएम सुप्रिया और सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने लिया। शिविर में जयपुर से आई टीम ने रक्त संग्रहण किया। नवयुवक मंडल के कार्यकर्त्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया। सुबह आठ बजे से शुरु हुए रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। बता दें कि छोटे से गांव सांतोर में ये पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में रक्तदान का अहम योगदान है। रक्तदाताओं की प्रेरणा से कोरोना के खिलाफ देशवासियों की जीत होगी। शिविर के समापन पर नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रक्तदाताओं व कार्यकर्त्ताओं की हौसला आफजाई की।
- Advertisement -