Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 18 जून।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का 19 जून को जन्मदिन है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्णय लिया है कि इस अवसर पर समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुरारी सैनी ने बताया कि राहुल गांधी का जन्मदिन प्रतिवर्ष उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जाता है। वर्तमान में देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप व्याप्त है और संपूर्ण देश इससे जूझ रहा है। इस संकट के समय में हमारे चिकित्साकर्मी अपने जीवन की परवाह ना करते हुए कोरोना महामारी से लड़ने में हम सबका सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में हमारा उत्तरदायित्व बनता है कि हम उनकी सेवाओं का सम्मान करें। इसी क्रम में 19 जून को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व खेतड़ी विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स जैसे डॉक्टर, नर्सिंग कर्मी, चिकित्साकर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ आदि को उनकी सेवाओं के सम्मान स्वरूप उनके काम आने वाली पीपीई किट्स, मास्क, सेनीटाइजर आदि दिए जाएंगे।
- Advertisement -