Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
खेतड़ी, 8 जून।
कोरोना वैश्विक महामारी के अंतर्गत अपने उत्कृष्ट सेवा के कारण पूरे देशभर में भीलवाड़ा मॉडल को सबसे सफल माना गया। भीलवाड़ा में अपनी सेवाएं दे रहे खेतड़ी के लाडले ने भी इसमें अपनी अहम भूमिका निभाई। खेतड़ी उपखंड के टीबा गांव के रहने वाले भीलवाड़ा एडीएम राकेशकुमार तीन माह बाद अपने गांव टीबा बसई लौटे तो ग्रमीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। एडीएम राकेशकुमार ने भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के नेतृत्व में कोरोना महामारी में उत्कृष्ट कार्य किया। उस समय उनकी पूरे देश विदेश में सराहना हुई थी। इस अवसर पर सोसल डिस्टेन्स का पालन करते हुए उनके सम्मान का कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनके माता-पिता फूलचंद मैनेजर व माता गोरादेवी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शेरसिंह सरपंच, मंगलसिंह, माया सरपंच, रामेश्वर कुमावत, शिंभू, डॉ. नरेश मीणा, व्याख्याता ओमप्रकाश, जागेराम कुमावत, समाजसेवी रामानंद छावल, सुरेश टेलर, नीरज कार्यक्रम का संचालन वेदपालसिंह ने किया। एडीएम राकेशकुमार ने कहा कि मुझे यह देख कर खुशी हुई कि मेरी मातृभूमि खेतड़ी के लोग कोरोना के प्रति जागरूक हैं। अगर हम किसी भी कार्य को पूर्ण लगन से करते हैं तो उसमें सफलता जरूर मिलती है।
- Advertisement -