Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 11 जून।
पंचायतीराज संस्थाओं के कर्मचारियों के विरुद्ध जिले में घटने वाली आपराधिक घटनाओं की विभागीय जांच, अन्वेषण के दौरान घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाने तथा न्यायालयों में प्रभावी पैरवी के लिए जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट द्वारा जिला स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया गया है। जारी आदेश के अनुसार यह समिति कर्मचारियों के काम मे बाधा पैदा करने, धमकी या झूठे मामलों में फंसाकर प्रताड़ित करने जैसी शिकायतों की विभागीय जांच करेगी तथा न्यायिक कार्यवाही में कर्मचारियों की प्रभावी पैरवी करेगी। जगमालसिंह अतिरिक्त विकास अधिकारी, करणीराम सहायक विकास अधिकारी, सुरेंद्र कुमार जिलाध्यक्ष, अनिलकुमार जिला उपाध्यक्ष तथा अंजेशकुमार सचिव, ग्राम विकास अधिकारी संघ आदि को समिति में शामिल किया गया है। यह समिति घटना स्थलों का शासकीय दौरा कर जांच रिपोर्ट मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपेगी।
- Advertisement -