Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 21 अगस्त।
मान नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बगड़ नगरपालिका ईओ हेमंतकुमार तंवर की दमनकारी नीति के खिलाफ बोलते हुए पालिका अध्यक्ष सुशीला बुंदेला ने कहा कि पिछले 7—8 महीने से कस्बे के विकास के लिए जो कार्य उनके अध्यक्ष कार्यकाल में हुए हैं। उनका उद्घाटन तक नहीं करने दिया जो कि चेयरमैन होने के नाते उनका अधिकार था। बुंदेला ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जो जनप्रतिनिधियों के अपमान की शृंखला प्रारंभ की है। वह शर्मनाक है। कांग्रेस सरकार के संरक्षण में अधिकारी इस प्रकार की हठधर्मिता कर रहे हैं। जिसके चलते एक ईओ द्वारा अध्यक्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन तक नहीं करने दिया गया। उद्घाटन किया तो उसकी शिलापट्टिका तक उखाड़ दी गई। एक दलित महिला के खिलाफ इस प्रकार की दमनकारी नीति कांग्रेस सरकार की हठधर्मिता को प्रदर्शित करती है कि वह दलितों को आगे बढ़ने से पहले ही कुचल देते हैं। बुंदेला ने कहा कि जिले में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं रही है। केवल मात्र कांग्रेस सरकार की कठपुतली बनकर कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारी दलितों को आगे बढ़ने से रोकने के कार्य में लगे हुए हैं। कांग्रेस सरकार की तानाशाही जनता से छुपी हुई नहीं है। बगड़ पालिका में घटित इस घटना से यह साफ हो जाता है कि एक ईओ सरकार के इशारे के बिना इतनी हठधर्मिता नहीं कर सकता। एक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दलित जनप्रतिनिधि महिला के उद्घाटन समारोह में पुलिस को बुला लेना मुख्यमंत्री के पारदर्शिता के दावे को धत्ता बताता है। चेयरमैन ने कहा कि वे बगड़ नगरपालिका ईओ हेमंत तंवर के खिलाफ मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तक शिकायत लेकर जाएंगी व जरूरत पड़ने पर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएगी। सभी पार्षद उनके साथ है, उनको लेकर वे ऊपर तक जाएगी। इस मौके पर जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, बगड़ नगर अध्यक्ष गोविंदसिंह राठौड़, नरेश शर्मा, महेश बसावतिया भी उपस्थित रहे।
- Advertisement -