Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 9 जून।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला—सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा द्वारा किशोर न्याय बोर्ड, राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह झुंझुनूं का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर प्राधिकरण सचिव एडीजे मधु हिसारिया भी मौजूद थीं। प्राधिकरण अध्यक्ष व सचिव द्वारा शिशु गृह मे आवसरत बालक के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा कोविड-19 के संक्रमण से बालक को बचाने के लिए उचित देखभाल करने के लिए निर्देशित किया गया। अध्यक्ष द्वारा किशोर न्याय बोर्ड झुंझुनूं का निरीक्षण कर वहा विचाराधीन लंबित प्रकरणों की जानकारी प्रिसिंपल मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड से प्राप्त की गई तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। अध्यक्ष व सचिव द्वारा राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह झुंझुनूं का निरीक्षण कर गृह में आवासरत बालकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी, बालकों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी, बच्चों के परिवाजनों से मुलाकात करवाने की जानकारी आदि प्राप्त की गई तथा अधीक्षक राजकीय सम्प्रेषण गृह झुंझुनूं को बच्चों के मध्य उचित दूरी रखने तथा कोविड -19 से बचाव के लिए समय-समय पर गृह को सेनिटाईज करवाने तथा समय-समय पर जारी गाईडलाईन का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया। मधु हिसारिया द्वारा जिला कारागृह झुंझुनूं का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। जिसमें कारागृह में निरूद्ध बंदियों को प्रदान किए जाने वाली सुविधाओं आदि का निरीक्षण किया गया तथा उपाधीक्षक जिला कारागृह से बंदियों व जेल स्टाफ की कोविड-19 की जांच आदि की जानकारी प्राप्त की गई।
- Advertisement -