Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं,
शनिवार को जिला मुख्यालय के वार्ड नं. 1 के एक परिवार में चार लोग कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद रविवार को सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने घर और वार्ड का दौरा किया और क्षेत्र में सर्वे करने तथा जिला कलेक्टर कर्फ्यू लगाने की सिफारिश की। जिसके आदेश भी कलेक्टर ने जारी कर दिए।
सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि जयपुर से लौटे युवक के पॉजीटिव मिलने के बाद इसी परिवार के चार और सदस्य शनिवार कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। इसके बाद पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, झुंझुनूं एसडीएम सुरेंद्र यादव, शहर कोतवाल गोपाल ढाका ने वार्ड नं. एक व क्षेत्र का दौरा किया। इधर, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल लाल गुर्जर ने चुड़ैला स्थित क्वारन्टीन सेंटर का निरीक्षण किया। वहां पर मौजूद लोगों से खाने पीने की सुविधाओं के बारे में पूछा। साथ ही सेंटर पर साफ सफाई की व्यवस्था देख कर आवश्यक निर्देश दिए।
- Advertisement -