Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
पिलानी, 28 जुलाई।
शहीद कैप्टन धनवंत शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरवा का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम अति उत्कृष्ट रहा। विद्यालय प्राचार्या बीना कपूर ने बताया कि हमारे विद्यालय के प्रथम बैच का कक्षा बारहवीं परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कपूर ने बताया कि हमारे विद्यालय के कक्षा 12वीं की परीक्षा कुल 22 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें से 22 छात्र छात्राएं प्रविष्ट हुए। कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम में आठ विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से तथा 14 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हैकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय परिवार द्वारा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को प्राचार्या बीना कपूर के नेतृत्व में विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं, कार्यालय वरिष्ठ लिपिक गौरीशंकर शर्मा आदि ने सम्मानित किया। मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। प्राचार्या कपूर ने विद्यालय के विद्यार्थियों कोई सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
- Advertisement -