Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 18 जून।
राजकीय महाविद्यालयों में प्रोविजनल प्रवेश के लिए अब ओबीसी, एमबीसी का सर्टिफिकेट एवं शपथ पत्र तथा आयकर प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करना होगा। सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाल राजकीय महिला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. डीपी मीणा ने बताया कि स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के अध्ययनरत विद्यार्थियों को पार्ट द्वितीय व तृतीय वर्ष में तथा स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध (प्रीवियस) के अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध (फाइनल) में प्रोविजनल तरीके से प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को मध्यनजर रखते हुए नए आदेश जारी किए है। जिसमें प्रोविजनल विद्यार्थियों को ओबीसी, एमबीसी का सर्टिफिकेट या शपथ पत्र तथा सामान्य वर्ग के लिए आय कर (टैक्स) नहीं देने वाले विद्यार्थियों से अभिभावक का आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। प्राचार्य डॉ. मीणा ने बताया कि प्रवेशित गत वर्ष के नियमित विद्यार्थियों का इस सत्र में प्रवेश अस्थाई है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ही प्रवेश को अंतिम माना जाएगा। असफल व अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रवेश स्वत: ही निरस्त माना जाएगा। अॉनलाइन प्रवेश नोडल अधिकारी नाथूलाल ने बताया कि अस्थाई नवीनीकरण के लिए विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार के आवेदन की आवश्यकता नहीं है। नवीनीकरण का कार्य महाविद्यालय स्तर पर ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपने पहचान पत्र पर अंकित अपनी एप्लीकेशन आईडी के द्वारा ई-मित्र पर निर्धारित फीस जमा करवा सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को संबंधित महाविद्यालय में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। विद्यार्थी घर पर रहते हुए आगामी परीक्षाओं के लिए तैयारी करें।
- Advertisement -