Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
खेतड़ी, 2 जून।
दो लोगों के खिलाफ एक व्यक्ति ने मारपीट कर गाड़ी में डालकर अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि नौरंगपुरा निवासी सुनिलकुमार की रिपोर्ट के अनुसार वह अपने घर की चारदिवारी के गेट का ताला खोला रहा था। तभी ढाणी डंडावाली (नौरंगपुरा) निवासी विक्रम तथा सिरोही निवासी राजेशकुमार गढवाल बोलेरो में बैठकर आए और नीचे उतर कर उसे पकड़ कर जीप में डाल दिया तथा गाड़ी लेकर चल पड़े हीरामल मंदिर के पास सुनीलकुमार गाड़ी के शीशे तोड़ कर कूद गया। तभी राजेश व विक्रम ने उसके साथ लोहे की राड़ व सरियों से मारपीट की। वहां उपस्थित लोगों ने छुड़वाया। पुलिस ने अपहरण व मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
- Advertisement -