Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
सूरजगढ़, 30 जुलाई।
क्षेत्र के सुखराम का बास में करीब दो हफ्ते पहले अजमेर डिस्कॉम के जेईएन और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी से नाराज कर्मचारियों ने गुरूवार को कार्य बहिष्कार कर सूरजगढ़ एईएन आॅफिस के सामने धरना शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक 17 जुलाई को बिजली की चोरी की शिकायत पर सूरजगढ़ जेईएन राहुल सैनी अपनी टीम के साथ सुखराम का बास पहुंचे थे। जहां पर उनके साथ राजेश और प्रताप ने मारपीट की। मामला थाने में दर्ज करवाने के बाद भी आज दिन तक कार्रवाई नहीं हुई। जिससे नाराज पूरे एईएन और जेईएन कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना शुरू कर दिया। धरने की सूचना पर चिड़ावा एक्सईएन अशोक चौधरी धरना स्थल पहुंचे और उन्होंने समझाइश की। साथ ही आश्वस्त किया कि वे पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे और तीन दिन में कार्रवाई करवाएंगे। इस आश्वासन के बाद एक बार धरना उठा लिया गया है।
- Advertisement -