Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 25 जुलाई।
प्रदेश में वर्तमान राजनैतिक हालातों से खफा कैप्टन मोहनलाल ने शनिवार से शहीद स्मारक में अपना धरना शुरू कर दिया। कै. मोहनलाल ने बताया कि धरना चालू रहेगा। धरने में कैप्टन मोहनलाल के साथ कैप्टन रामनिवास महला, हरिराम, ओमप्रकाश साथ बैठे। धरने के द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया है। जिसमें देश की जनता हित में प्रजातंत्र हित में देश की तरक्की के हित में भारत के अंदर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। धरना रविवार को भी शहीद स्मारक में चालू रहेगा। जब तक राजस्थान वाला मामला बहुमत वाली सरकार को जिस तरह से परेशान किया जा रहा है तब तक धरना चालू रहेगा। इस मौके पर कै. मोहनलाल ने कहा कि शनिवार को कांग्रेस धरने में कार्यकर्ताओं की संख्या और उत्साह को देखकर लगता है कि झुंझुनू में असली कांग्रेस जाग उठी है।
- Advertisement -