Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
कोलसिया, 21 जुलाई।
बुगाला गांव में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद होने से एक माह के अंदर पांचवी बार चोरी को अंजाम दे चुके हैं। रविवार रात को मुख्य बाजार में सुभाष तुलस्यान की दुकान के दरवाजे के कुंदे तोड़कर गल्ले में रखे खुले रुपए व चार हजार का सामान चोरी कर ले गए। इससे पहले गत दिनों सायरसिंह शेखावत की दुकान से नकद राशि व समान तथा रौनक गुप्ता की दुकान से दस बोरी ग्वार की चोरी हो गई थी। यही नहीं चोरों ने मंदिर को भी नहीं छोड़ा। नेत भोमिया मंदिर से पंखा व दुर्गा माता मंदिर का दानपात्र तोड़कर नकद राशि ले गए। निरंतर बढ़ती चोरियों के विरोध में व्यापारियों ने सोमवार को बाजार बंद कर ग्रामीणों को साथ लेकर गुढा थाने जाकर मामला दर्ज कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना किया। इस दौरान सरपंच आनन्द बुगालिया, ओमप्रकाश बुगालिया, महेंद्र, सुभाष बुगालिया, किशनलाल सोनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।
- Advertisement -