Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
खिरोड़, 20 अगस्त।
सेवानगर विकास समिति के अध्यक्ष धोंकलराम थोरी ने अपना 76वां जन्मदिन पौधोरापण कर मनाया। थोरी ने अपनी उम्र 75 वर्ष हो जाने पर 75 पौधे लगाए। कार्यक्रम का शुभारंभ खिरोड़ ग्राम पंचायत के सरपंच महावीरप्रसाद भामू ने सेवानगर जोहड़ी में सरकारी स्कूल के पास वट वृक्ष का पौधा लगाकर किया। इससे पूर्व सभी की मौजूदगी में थोरी ने केट काटकर जन्मदिन मनाया। सभी ने थोरी को जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर धन्नाराम थोरी, हेमाराम थोरी, भाजपा नेता किशोरसिंह निठारवाल, समाजसेवी राजेश कटेवा, पूर्णमल शर्मा, सुभाष महला, रामलाल गढ़वाल, ताराचंद काजला, जमनराम थोरी, हनुमानराम थोरी, भंवरलाल, प्यारेलाल, रामदेवाराम, करणीराम, विद्याधर, सुमेर, पोकरमल, महावीर, राकेश, सुनील, नरेंद्र गढ़वाल, दिलबागसिंह, सुरेश थोरी, सुल्तान थोरी, प्रीतम, सुनीलकुमार, मनीराम, कैलाशचंद्र, हरिराम, रामकुंवार, अजयसिंह आदि मौजूद थे।
- Advertisement -