Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 12 जून।
यहां झुंझुनूं—खाजपुर मोड़ पर नरनारायण मंदिर के सामने भड़ौंदा कलां स्थित तोदी वंश की कुलदेवी माना मां मंदिर तोरणद्वार का शुक्रवार को महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज के कर कमलों से एवं माना मां मंदिर भड़ौंदा कलां ट्रस्ट के ट्रस्टी लक्ष्मणगढ़ निवासी संदीप पंसारी व भीलवाड़ा निवासी सत्यनारायण अग्रवाल के आतिथ्य में आयोजित भव्य व गरिमामय कार्यक्रम मे भूमि पूजन हुआ। ट्रस्टी पंसारी व अग्रवाल ने बताया कि तीस लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस द्वार के निर्माण से श्रद्धालु भक्तों को आवागमन में सुविधा रहेगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों व श्रद्धालु भक्तों की सुविधार्थ विश्राम स्थल (टीनशैड) निर्माण व शीतल जल (वाटर कूलर) की सुविधा भी होगी। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनुमति से मंदिर द्वार का विधिवत भूमि पूजन निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक, श्रद्धालु व मीडियाकर्मी मौजूद थे।
- Advertisement -