Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 8 जून।
जिले में बबाई, रिजाणी और परसरामपुरा में भी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलें खुलेंगी। सरकार द्वारा आज इसकी स्वीकृति जारी की गई है। एडीईओ कमलेश तेतरवाल ने बताया कि शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने ट्विट कर यह जानकारी दी है। तेतरवाल ने बताया कि खेतड़ी ब्लॉक के बबाई में, अलसीसर ब्लॉक के रिजाणी में तथा नवलगढ़ ब्लॉक के परसरामपुरा में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की स्वीकृति दे दी है। अब जिले के हर ब्लॉक में एक-एक स्कूल हो गई है। वहीं जिला स्तर पर पूर्व में ही खिदरसर में स्कूल संचालित है। तेतरवाल ने बताया कि इससे पहले चिड़ावा ब्लॉक की ओजटू में, सूरजगढ़ ब्लॉक की जीणी में, बुहाना ब्लॉक की घरड़ाना खुर्द में, झुंझुनूं ब्लॉक की बीबासर तथा उदयपुरवाटी ब्लॉक की गुड़ा पौंख गांव में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने की स्वीकृति दी गई थी।
- Advertisement -